एटा। एटा (Etah) में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां थाना अवागढ़ क्षेत्र (Awagarh area) के गांव रोहिना में मिट्टी (soil) खोदने को लेकर कहासुनी हुई और नामदर्ज आरोपियों ने मां (mother) बेटे के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें-एटा में स्कूल बना दंगल, हेडमास्टर ने शिक्षामित्र को जड़ा थप्पड़ और फिर…
आपको बता दें थाना अवागढ़ क्षेत्र (Awagarh area) के अंतर्गत गांव रोहिना में मारपीट का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लाठी डांडा लात घुसा से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा घटना का वीडियो (video) बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया है।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि उसका गांव में एक प्लॉट (plot) है। गांव के बसंत कुमार प्लॉट से मिट्टी (soil) खोद रहे थे, जिसका मैने विरोध किया तो दबंग बसंत भद्द-भद्दी गालियां देने लगे। जिसका विरोध पास खड़े मेरे बेटे ने किया। इसी बात पर बसंत ने अपने परिजनों को आवाज देकर बुला लिया। हाथ में लाठी-डंडे लिए दर्जन भर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मेरे बेटे और मुझे गंभीर चोट आई है।
फिलहाल अवागढ़ थाना (Awagarh area) पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अवागढ़ कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत पीड़िता शेष कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी अवागढ़ कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ितों की तहरीर पर बारह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गयी है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #video #soil