26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

‘टेंपरेरी चीफ…’ हिजबुल्लाह के नए चीफ को इजरायल की खुली धमकी

यरुशलम। नईम कासिम (Naeem Qassim) को हिजबुल्लाह (Hezbollah) के संगठन का नया नेता चुने जाने के कुछ घंटे के भीतर ही इजरायल ने उनकी उलटी गिनती शुरू कर दी है। इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को नईम कासिम को चेतावनी दी और कहा कि उनकी नियुक्ति ‘लंबे समय तक नहीं है।’

यह भी पढ़ें-हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह को मिला नया चीफ

कासिम (Naeem Qassim) की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए गैलेंट ने लिखा, ‘अस्थायी नियुक्ति। लंबे समय तक नहीं।’ मंगलवार को ही हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने नईम कासिम (Naeem Qassim) को संगठन का नया नेता चुना गया था। उनकी नियुक्ति हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में की गई है। हालांकि नईम कासिम नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चरमपंथी संगठन की पहली पसंद नहीं थे।

इसके पहले नसरल्लाह की मौत के बाद हाशेम साफीद्दीन को समूह की कमान मिली थी, लेकिन उनकी नियुक्ति का औपचारिक ऐलान होता इसके पहले ही अक्तूबर की शुरुआत में इजरायल ने उन्हें खत्म कर दिया। अब नईम कासिम (Naeem Qassim) की नियुक्ति का ऐलान संगठन ने कर दिया है।

इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट ने हिब्रू में एक अलग पोस्ट में लिखा, ‘उलटी गिनती शुरू हो गई है।’ इसके पहले मंगलवार को गैलेंट ने इजरायली सेना की उत्तराधिकारी कमान का दौरान किया। इसके बाद एक बयान में उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के रॉकेट भंडार का अधिकांश हिस्सा इजरायली हमले में नष्ट हो गया है। इज़रायली सेना के अनुसार, हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने कुछ दिनों में 180 से 200 रॉकेट दागे हैं। वहीं, सेना ने भी लेबनान के अंदर हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के हथियार उत्पादन और भंडारण सुविधाओं पर तीव्र हवाई हमले किए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #NaeemQassim

RELATED ARTICLE

close button