बेरुत। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने अपने संगठन का नया उत्तराधिकारी चुन लिया है। हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के खात्मे के बाद नईम कासिम (Naim Qassem) को संगठन का नया चीफ नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले हिजबुल्लाह (Hezbollah) का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल था।
यह भी पढ़ें-इजरायल ने उड़ाया हिजबुल्लाह का खुफिया मुख्यालय, 4 कमांडर ढ़ेर
हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने बयान जारी करते हुए बताया कि शूरा काउंसिल ने सहमति से कासिम का चुनाव है। नईम को 1991 में संगठन का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था। हिजबुल्लाह ने बताया कि संगठन के प्रति कासिम का समर्पण और ललक देखकर उन्हें चीफ नियुक्त किया गया है। हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद कासिम को हिजबुल्लाह का नंबर टू नेता बताया जाता था।
बता दें कि 27 सितंबर को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। जब हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) हिजबुल्लाह (Hezbollah) की कमान संभाल रहे थे तो कासिम संगठन के मुख्य प्रवक्ताओं में से एक थे। हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) ने लगभग तीन दशकों तक समूह का नेतृत्व किया था। नसरल्लाह के नेतृत्व के दौरान हिजबुल्लाह ने लेबनान में अपनी जड़ें मजबूत की हैं। हिजबुल्लाह की निर्णय लेने वाली शूरा परिषद ने लंबे मंथन के बाद नईम कासिम को अपना नया नेता चुन लिया है।
अपने संगठन के नेताओं की हत्या के बाद हिजबुल्लाह (Hezbollah) देश में इजराइली घुसपैठ का मुकाबला कर रहा है और रोजाना ही इजराइल बस्तियों पर रॉकेट और ड्रोन अटैक कर रहा है। हिजबुल्लाह और इजराइल सैनिकों के लड़ाई में पिछले 3 दिनों 48 IDF सैनिकों की मौत हुई है। दूसरी ओर इजराइल ने भी लेबनान पर अपने हवाई हमले जारी रखे हैं, जिसकी वजह से 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं और 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #HassanNasrallah #NaimQassem