18.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

‘उलझ’ का टीजर रिलीज, IFS अफसर के किरदार में दिखी जाह्नवी कपूर

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘उलझ’ (Ulajh) में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया, आदिल हुसैन और रोशन मैथ्यू भी हैं। इस फिल्म में जान्हवी (Jhanvi Kapoor) एक ऐसी युवा अफसर बनी हैं, जो गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी हैं। लेकिन इस चक्कर में वह बुरी तरह फंस जाती हैं।

यह भी पढ़ें-‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, जानें वर्ल्डवाइड कमाई

Ulajh के टीजर (teaser) की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। आवाज आती है- सुहाना, (Jhanvi Kapoor) आपको क्या लगता है कि आपने जो भी किया अपने वतन के लिए किया? गद्दारी, वफादारी…ये सब अल्फाज हैं सुहाना, जिनमें सिर्फ हम जैसे लोग उलझते हैं। ये नेशंस, ऑर्डर…ये रेत में खींची गई लकीरें हैं। इनकी कोई कीमत नहीं है।’

इसके बाद फिर सुहाना बनी जान्हवी (Jhanvi Kapoor) को कभी छुपकर मोबाइल फोन में कुछ रिकॉर्ड करते हुए तो कभी चोरी से डॉक्यूमेंट्स (documents) खंगालते हुए दिखाया जाता है। और तभी गोली की आवाज आती है। कुछ देर की चुप्पी और फिर सुहाना यानी जान्हवी (Jhanvi Kapoor) की आवाज सुनाई पड़ती है- गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है।

‘उलझ’ (Ulajh) 5 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में आदिल हुसैन, मियांग चैंग, राजेश तैलंग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी हैं। इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर विनीत जैन हैं। ‘उलझ’ (Ulajh) एक युवा राजनयिक की कहानी दिखाएगी, जो देशभक्तों के एक परिवार से है। लेकिन घर से दूर वह (Jhanvi Kapoor) अपने काम के दौरान खुद को एक खतरनाक साजिश में उलझा हुआ पाता है।

Tag: #nextindiatimes #Ulajh #JhanviKapoor

RELATED ARTICLE

close button