17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

वापस लौटे टीम इंडिया के चैंपियन, प्रधानमंत्री आवास पहुंचे खिलाड़ी

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। टी20 विश्वकप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) आखिरकार भारत पहुंच गई है। विश्व विजेता टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था जिससे रोहित शर्मा की सेना और मीडियाकर्मी स्वदेश लौटे। एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) आज सुबह भारत पहुंची।

यह भी पढ़ें-बारबाडोस में थमा तूफान, आज शाम वापसी करेंगे T20 World Cup चैंपियंस

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम (Team India) का एयरपोर्ट (airport) पर जोरदार स्‍वागत हुआ, जिसके बाद खिलाड़‍ियों को होटल आईटीसी मौर्या ले जाया गया। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 World Cup) खिताब जीतने वाली भारतीय टीम (Team India) ने सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस (Barbados) में फंसे हुए थे।

टीम (Team India) ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में थी। फाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम (Team India) को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस (Barbados) में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे। सभी उड़ाने रद्द थी और खिलाडी व स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस (Barbados) के लिए रवाना किया गया था।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी (Team India) मुंबई रवाना होंगे, जहां शाम को पांच बजे मरीन ड्राइव पर विक्‍ट्री परेड में फैंस के साथ खिताब जीतने का जश्‍न मनाएंगे। भारत ने 17 साल के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) खिताब जीता। याद हो कि भारतीय टीम खिताब जीतने के बाद तीन दिनों तक बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई थी। इसकी वजह थी बारबाडोस में हरिकेन बेरिल चक्रवात।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #Barbados

RELATED ARTICLE

close button