16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश को हराकर महिला एशिया कप T20 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। दांबुला में शुक्रवार को खेले गए वूमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup) 2024 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल (final) में जगह बना ली है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 2018 की चैंपियन बांग्लादेश (Bangladesh) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 80 रन ही बनाए।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

जवाब में भारतीय ओपनर्स (Indian openers) ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया और टीम को फाइनल (final) में पहुंचा दिया। जहां उनका सामना पाकिस्तान (Pakistan) या श्रीलंका से होगा। खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए 81 रनों का टारगेट दिया। इस मुकाबले में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राधा यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से मात्र दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विकेटकीपर (Wicketkeeper) कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके बाद शोरना अख्तर ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से रेणुका ने 4 ओवर में 1 मेडन और 10 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। राधा यादव ने 4 ओवर में 1 मेडन और 14 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल की। पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिले।

पूरी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 20 ओवर में 80 रन बनाकर सिमट गई। भारत को रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए 81 रन बनाने थे। भारत की सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बिना किसी परेशानी के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा 26 रन तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 55 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत न 11 ओवर में 83 रन बनाकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #WomensAsiaCup

RELATED ARTICLE

close button