37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

टीम इंडिया ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। इस काली पट्टी से साफ था कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी शोक में है। दरअसल 26 दिसंबर को देर रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर लिया बदला, जीता अंडर-19 महिला एशिया कप

पूर्व पीएम Manmohan Singh के निधन से पूरा देश शोक में है। यही कारण है भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपनी बांह पर ब्लैक बैंड बांधकर शोक प्रकट किया है। बता दें कि क्रिकेट में ब्लैक बैंड के साथ तभी किसी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जब कोई बड़ा क्रिकेटर या फिर देश का कोई बड़े व्यक्तित्व प्रति शोक जाहिर करना होता है। ऐसे में हजारों मील दूर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को अपनी श्रद्धांजलि दी है।

वहीं बात करें अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी (batting) करते हुए कंगारू टीम ने दमदार शुरुआत की और 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना डाले। खास तौर से ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी बहुत ही जबरदस्त रही। टॉप ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से शुरू के चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी को 68 रनों से आगे बढाया। वहीं उनके साथ मैदान पर खुद कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्द से जल्द समेट कर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। खेल के पहले दिन गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट आया था।

Tag: #nextindiatimes #Australia #ManmohanSingh #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button