37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

एडिलेड में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम ने एडिलेड (Adelaide) में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच (test match) में भारत को हरा दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी जो उसने आसानी से बिना विकेट खोए बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 1-1 की बराबरी कर ली है।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच (test match) में भारत ने जीत हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 180 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 337 रन बना भारत पर 157 रनों की बढ़त ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल हुए और सिर्फ 175 रन बना पाए जिसके कारण मेजबान टीम को बहुत ही कम टारगेट मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया।

इसी के साथ ऑस्टेलिया (Australia) ने एडिलेड (Adelaide) में पिंक बॉल टेस्ट मैचों में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक हार नहीं मिली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आठ डे-नाइट टेस्ट मैच (test match) खेले हैं जिसमें सभी में जीत हासिल की है। ये वही मैदान है जहां टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से हारी थी और दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है।

इस बार भी इस मैदान पर भारत को जीत नहीं मिली। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वानी ने आसानी से 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैकस्वानी 10 और ख्वाजा नौ रन बनाकर नाबाद रहे। कमिंस ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए। ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 141 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली। ये तीनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जीत के मुख्य हीरो रहे।

Tag: #nextindiatmes #Australia #Adelaide

RELATED ARTICLE

close button