17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड (Adelaide) में खेला जा रहा है। मैच का आज दूसरा दिन है। पहला दिन पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा था । दूसरे दिन भी अभी तक पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। टीम इंडिया (Team India) के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 337 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त ले ली है।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शनिवार को एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती सत्र में टीम ने मैकस्वीनी (39), स्टीव स्मिथ (2) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के रूप में तीन विकेट गंवाए। लाबुशेन ने 64 रन बनाए। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने जबकि लाबुशेन को नीतीश रेड्डी ने आउट किया। उस्मान ख्वाजा को शुक्रवार को बुमराह ने आउट किया था।

इसके बाद दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए ट्रेविस हेड ने खूब रन बटोरे और अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा। उन्होंने 141 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिशेल मार्श नौ रन, एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर आउट हुए। भारत (Team India) की ओर से अब तक बुमराह चार और मोहम्मद सिराज दो विकेट ले चुके हैं। नीतीश रेड्डी और अश्विन को एक-एक विकेट मिला है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 151 रन की बढ़त ले ली है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 6 विकेट लिए। इसके अलावा पैट कमिंस और बोलैंड को दो-दो विकेट मिले। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिशेल स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल (00) को एलबीडब्ल्यू करके भारत की शुरुआत बिगाड़ दी।

Tag: #nextindiatimes #Australia #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button