23.7 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 में की शानदार शरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस की टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक और एडम जम्पा की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 विश्व कप (T20 WC 2024) के वर्षा बाधित सुपर आठ चरण के मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 28 रन से हराया।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

जम्पा ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजते हुए आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।

ट्रेविस हेड (31) और वॉर्नर ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाया। दोनों ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने पर बांग्लादेश (Bangladesh) के रिशाद हुसैन ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने हेड और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को जल्दी आउट किया। दोहरे झटकों के बावजूद मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की गिरफ्त में था।

अपना आखिरी टी20 विश्व कप (T20 WC 2024) खेल रहे वॉर्नर (David Warner) ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे। उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे जीत के लिए 72 रन ही चाहिए थे। इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को शुरुआती सफलता दिलाते हुए पहले ही ओवर में तंजीद हसन को आउट किया। इसके साथ ही टी20 विश्व कप (T20 WC 2024) में उनके सर्वाधिक 95 विकेट हो गए। उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा।

Tag: #nextindiatimes #Australia #T20WC2024 #Bangladesh

RELATED ARTICLE

close button