37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

स्वाति मालीवाल की हुई मेडिकल जांच, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का दिल्ली के एम्स (AIIMS) में मेडिकल चेकअप हुआ। इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें-स्वाति मालिवाल केस में NCW ने विभव कुमार को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

पुलिस ने स्वाति (Swati Maliwal) की शिकायत पर बिभव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) और 509 (अभद्र टिप्पणी करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है। इनमें से 4 बिभव की लोकेशन पता करने में जुटी हैं। गुरुवार को एक टीम बिभव के घर पहुंची थी, लेकिन वे नहीं मिले।

गुरुवार रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति (Swati Maliwal) को लेकर AIIMS लेकर पहुंची और उनका मेडिकल कराया। दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति (Swati Maliwal) के घर भी पहुंची थी। दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने बिभव को नोटिस भेज आज (17 मई) को 11 बजे पेश होने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि बिभव अभी पंजाब में है।

स्वाति (Swati Maliwal) ने कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने चरित्र हनन की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। भाजपा (BJP) वालों से खास गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।’

Tag: #nextindiatimes #SwatiMaliwal #AIIMS #NCW

RELATED ARTICLE

close button