16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाया एक और आरोप, बोलीं- ‘मुझे दुष्कर्म और…’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पार्टी नेतृत्व पर उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने रविवार को यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। AAP सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा कि ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद मुझे रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें-मारपीट मामले पर स्वाति मालीवाल बोलीं- ‘मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार’

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा- जब से मेरी पार्टी AAP के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब से और बढ़ गया है, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया है। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि, वो AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।

दरअसल, ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर केजरीवाल के PA विभव कुमार (Vibhav Kumar) और स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के बीच मारपीट केस पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसी पर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा है कि यूट्यूबर ने मेरा पक्ष जाने बिना वीडियो बनाया। स्वाति (Swati Maliwal) ने अपने पोस्ट में लिखा- जहां तक ​​पार्टी की बात है तो यह बिल्कुल साफ है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, मैंने अपना पक्ष बताने के लिए ध्रुव से संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया।

AAP सांसद (Swati Maliwal) ने कहा- मैं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में रेप और हत्या की धमकियों के खिलाफ केस दर्ज करा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर मेरे साथ कुछ हुआ, तो सबको पता है कि लोगों को उकसाने वाला कौन है। जिस तरह से पूरी पार्टी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने का प्रयास किया है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #SwatiMaliwal #DhruvRathi

RELATED ARTICLE

close button