26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप, जांच शुरू

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से जुड़े सूत्रों ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लेकर दावा किया है कि दिल्ली पुलिस को सुबह लगभग 9 बजे सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस से एक के बाद एक 2 पीसीआर कॉल मिलीं। कॉलर ने बताया कि मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, मेरे साथ मारपीट हुई है। सीएम के पीएस विभव ने मेरे साथ मारपीट की है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, फ्री बिजली से लेकर जानें क्या-क्या है शामिल

दिल्ली सीएम हाउस के अंदर से पुलिस को पीसीआर कॉल (PCR call) किया गया। पुलिस के मुताबिक- दो बार पीसीआर कॉल (PCR call) की गई। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर उनके करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।

कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची। दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह कॉल (PCR call) वाकई स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ही की थी या उनके नाम से किसी और शख्स ने। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिलीं।

पुलिस ने फोन किया तो कहा शिकायत बाद में देंगे। प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती। पीसीआर कॉल की सच्चाई क्या है ये पुलिस पता लगाने में जुटी है। पुलिस की अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की ओर से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं विभव कुमार की बात करें तो वह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सहायक हैं।

Tag: #nextindiatimes #SwatiMaliwal #police

RELATED ARTICLE

close button