32.1 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

एटा में फिर नजर आया संदिग्ध ड्रोन, रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

एटा। यूपी के एटा जिले के गांवों में रात के समय उड़ते ड्रोन दहशत फैला रहे हैं। लोग रात के समय उड़ने वाले ड्रोन (drone) की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। गांव के लोग लाठियां लेकर रातभर पहरा दे रहे हैं और अपने पशुओं की निगरानी कर रहे हैं। अभी तक अलीगंज, सकीट सहित अन्य क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए थे और बीती रात थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा स्थित नगरसेन वाली गली में भी यही हाल रहा।

यह भी पढ़ें-एटा में जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की हालत गंभीर

आपको बता दें एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन दिखाई देते हैं। लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। इस दौरान शोर-शराबा मचता है और गांव के लोग drone की ओर दौड़ते भी हैं, लेकिन फिर अचानक यह ड्रोन गायब हो जाते हैं। गांव वाले कह रहे हैं कि कहीं पशु चोर तो उनकी निगरानी नहीं कर रहे।

इसी बीच एटा में बीती रात फिर संदिग्ध drone नजर आया। आसमान में लाल और नीली लाइट दिखने से रात के अंधेरे में 1 बजे लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। हालांकि इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली नगर अमित तोमर ने बताया कि ये किसी ने हरकत की है। हरकत करने वाले और अफवाह फैलाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी।

बीते दिनों थाना सकरौली क्षेत्र के गांव हंसपुर में ग्रामीणों ने रात को पांच लोगों को गांव वालों ने पशु चोर समझकर पकड़ लिया था, उनकी पिटाई की गई। पकड़े गए लोग खुद को निर्दोष बताते रहे, मगर ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए लोग मछुआरे हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #drone

RELATED ARTICLE

close button