बिहार। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) के पार्थिव शव को आज दिल्ली से एक विशेष विमान (special plane) से पटना लाया जा रहा है। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा और फिर बीजेपी कार्यालय (BJP office) में रखा जाएगा। इसके बाद यहीं से अंतिम संस्कार के लिए लोग पार्थिव शरीर को लेकर रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी माधवी लता पर FIR दर्ज, मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया, ID की चेक
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी (Sushil Modi) के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सुशील मोदी की पत्नी से फोन पर बात की और उनको सांत्वना दी। बता दें बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात को निधन हो गया था। सुशील मोदी (Sushil Modi) के निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया।
बता दें कि सुशील मोदी (Sushil Modi) गले के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। सुशील मोदी (Sushil Modi) का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा। लगभग 12 बजे पटना एयरपोर्ट उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा। विशेष विमान से पार्थिव शरीर पटना आ रहा है। एयरपोर्ट (airport) से राजेंद्र नगर आवास पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा। आवास के बाद बीजेपी कार्यालय भी ले जाया जायेगा। बीजेपी कार्यालय (BJP office) से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) को अपना मूल्यवान सहयोगी और मित्र बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बिहार में भाजपा (BJP) के उत्थान और जीएसटी के पारित होने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी याद किया।
Tag:#nextindiatimes #SushilModi #BJP #airport