30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 हटाने की दी इजाजत, खुले स्कूल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (Delhi-NCR) में आज यानी शुक्रवार को एक्यूआई (AQI) में बहुत राहत देखने को मिली है। एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता सही चल रही है, जिसके चलते गुरुवार को ग्रेप-3 (Grape-3) और 4 की पाबंदियां भी हटा दी गई।

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी ने घेरा, बताया राष्ट्रीय आपातकाल; संसद में चर्चा की मांग

वहीं, ग्रेप-3 (Grape-3) और 4 की पाबंदियां हटने से दिल्ली (Delhi-NCR) में आज से स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं मौसम साफ होने से लोगों को हाईवे पर समस्या का सामने नहीं करना पड़ रहा है। क्योंकि कोहरा नहीं होने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है। ग्रेप-3 (Grape-3) व 4 हटाने से उद्योग, बाजार और ट्रांसपोर्टरों ने राहत की सांस ली है। ट्रांसपोर्टरों ने तो राहत न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी लेकिन एक दिन बाद ही राहत की खबर आई।

ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसाेसिएशन (All India Motor and Goods Transport Association) के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि सुबह आठ बजे से प्रतिबंध हट जाएगा, इसके साथ ही सीमाओं पर खड़े ट्रकों का प्रवेश दिल्ली (Delhi-NCR) में प्रारंभ हो जाएगा। उनके अनुसार 60 हजार से अधिक ट्रकों पर प्रतिबंध का असर पड़ा था। ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटेगा तो बाजारों में भी सामानों की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक के महामंत्री श्रीभगवान बंसल ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये का माल बार्डर (border) पर फंसा हुआ था। अभी जबकि शादियों का मौसम है तो अब कारोबार में राहत रहेगी। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि ग्रेप संबंधित प्रतिबंध की वजह से बाजारों में ग्राहकों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।

Tag: #nextindiatimes #DelhiNCR #Grape4 #AQI

RELATED ARTICLE

close button