डेस्क। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) एक बार फिर अंतरिक्ष (space) में उड़ान भरने जा रही हैं। वह बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष (space) में जाएंगी, जो फ्लोरिडा (NASA) के केनेडी स्पेस सेंटर से आज रात 10 बजे उड़ान भरेगा। इससे पहले सात मई को अंतरिक्ष यान (spacecraft) के ऑक्सीजन वाल्व में तकनीकी खामी के कारण उनकी उड़ान को रोक दिया गया था।
यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष में दिखी सफेद परी, NASA ने जारी की हैरान करने वाली तस्वीर
दरअसल सात मई को अंतरिक्ष यान (space) के ऑक्सीजन वाल्व में तकनीकी खामी के कारण उनकी उड़ान को रोक दिया गया था। मिशन को लेकर अमेरिका के स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने कहा, “अगर सब सही रहा तो स्टारलाइनर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉक कर जाएगा, जिसके बाद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर अपने साथियों के साथ स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान और उसके उप-प्रणालियों का परीक्षण करने के लिए लगभग एक सप्ताह तक स्टेशन पर रहेंगे।”

नासा के अनुसार परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान आज भारतीय मानक समय के अनुसार रात 10 बजे फ्लोरिडा (Florida) के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाली है। विलियम्स (Sunita Williams) और नासा (NASA) के साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान (space) पर सवार होने वाले पहले इंसान होंगे।
बता दें कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) तीसरी बार अंतरिक्ष (space) में उड़ान भरने वाली है। इसी के साथ उनके पास न्यू स्पेस शटल के पहले चालक दल वाले मिशन पर उड़ान भरने वाली पहली महिला के रूप में इतिहास रचने का मौका है। सुनीता ने बताया कि वह थोड़ी सी घबराई हुई हैं, लेकिन नए अंतरिक्ष यान में उड़ान भरने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा, “जब मैं अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचूंगी, तो यह घर वापस जाने जैसा होगा।”
Tag: #nextindiatimes #NASA #SunitaWilliams #space