16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हरियाणा में BJP पर जमकर बरसीं सुनीता केजरीवाल, बोलीं-‘केजरीवाल शेर हैं’

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) आज हरियाणा (Haryana) के चुनाव प्रचार कर रही हैं। उनके साथ आप के कई नेता भी प्रचार में जुटे हैं। यहां सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसे पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

सोहना की नई अनाज मंडी में बदलाव जनसभा को सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। साथ ही उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी इस सरकार से दुखी है। भय और भ्रष्टाचार चरम पर है। सोहना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां न स्वास्थ्य सुविधा है, न शिक्षा न रोजगार। हालात बदतर है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (government) विरोधियों की आवाज दबाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा (Haryana) के लाल केजरीवाल (Kejriwal) को फर्जी केस में जेल में डलवा दिया क्योंकि केजरीवाल आम जनता की आवाज बन चुके हैं। हरियाणा (Haryana) की जनता बदलाव चाहती है।

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आगे कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) का सामाजिक और राजनीतिक कद बढ़ता जा रहा है। पंजाब के बाद हरियाणा (Haryana) की जनता अपने गुदड़ी के लाल केजरीवाल को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है इसलिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व केजरीवाल की बढ़ती ख्याति को रोकना चाहता है। जनसभा को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

Tag: #nextindiatimes #Haryana #SunitaKejriwal

RELATED ARTICLE

close button