लखनऊ। देश भर में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में गड़बड़ी, तकनीकी खराबी और अव्यवस्था को लेकर छात्रों और शिक्षकों का जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी सिलसिले में कल राजधानी लखनऊ में छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज दिया।
यह भी पढ़ें-ये है लखनऊ की सबसे डरावनी जगह, सूरज ढ़लने के बाद कोई नहीं जाता यहां
लखनऊ के नहर चौराहा के बाराबिरवा स्थित आदित्य क्लासेज के पास छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में शिक्षक भी शामिल हुए। छात्रों ने SSC की खामियों को गिनाया। स्टूडेंट्स ने बताया कि हम पूरी तैयारी करके परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन उनकी गड़बड़ियों की वजह से हम अपना पूरा पेपर नहीं कर पा रहे हैं। शिकायत पर मैनेजमेंट भी सहयोग नहीं करता।
आदित्य क्लासेज के डायरेक्टर आदित्य यादव ने कहा कि बच्चे साल भर तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देने जाते हैं तो उन्हें तमाम गड़बड़ियों का सामना करना पड़ता है। धरना देने में तो हम इतने सक्षम हैं कि आयोग के कार्यालय की एक-एक ईंट निकालकर बाहर ले आएं लेकिन इन सबसे बच्चों का मोमेंटम बिगड़ जाता है। उन्होंने छात्रों के एग्जाम सेंटर दूर भेजे जाने को लेकर अपील करते हुए कहा कि यदि सेंटर दूर भेजें जाएँ तो साथ ही एक लेटर भी जारी किया जाए कि उस परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं होगी और यदि ऐसा होता है तो छात्रों को फीस का पांच गुना जुर्माना भी वापस किया जाये।

इस कैंडल मार्च में सोनम पटेल, सचिन कश्यप, अमन कुमार, पायल, दिनकर , मोना आदि के अलावा शिक्षक आदित्य यादव भी शामिल रहे। फिलहाल आपको बताते हैं कि आखिर छात्रों में इस परीक्षा को लेकर इतना आक्रोश क्यों है?दरअसल SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं से अभ्यर्थियों का गुस्सा भड़का है। परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन, कई अभ्यर्थियों को उनके होमटाउन से 400-500 किमी दूर केंद्र आवंटन, सर्वर क्रैश, माउस/कीबोर्ड की खराबी और सिस्टम हैंग होने जैसे टेक्निकल इश्यूज प्रमुख मुद्दा रहे। इस वजह से कई अभ्यर्थी समय पर परीक्षा पूरी नहीं कर सके।
Tag: #nextindiatimes #SSC #Lucknow