16 C
Lucknow
Wednesday, December 11, 2024

प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे द‍िन भी जारी, पुल‍िस से जमकर हुई नोकझोंक

Print Friendly, PDF & Email

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन (protest) के लिए जाने वाले छात्रों से आईडी (ID) मांगने पर हंगामा खड़ा हो गया। नाराज प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस अधिकारियों को घेर लिया। आईडी (ID) मांगने पर आपत्ति जताई। इस दौरान पुलिस (police) और प्रतियोगी छात्रों (students) के बीच में जमकर नोकझोंक हुई।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थि‍यों का मायावती ने किया समर्थन, सरकार से की ये मांग

घटना गेट नंबर 2 के सामने टीबी सप्रू रोड पर स्थित चौराहे पर पर हुई। जहां तैनात पुलिसकर्मी छात्रों (students) से आईडी मांग रहे थे। इसकी जानकारी होने पर प्रतियोगी छात्रों ने जबरदस्त प्रतिरोध किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धरना स्थल पर किसी संदिग्ध को रोकने के लिए वह जांच कर रहे थे। बता दें UPPSC के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन (protest) सोमवार से लगातार जारी है।

यह प्रदर्शन (protest) यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-2024 और आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा (RO/ARO exam) को दो दिन में आयोजित करने के निर्णय के खिलाफ है। आयोग के इस फैसले को लेकर छात्रों में गहरी असंतुष्टि है और वे इसे एक ही दिन में कराने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन (protest) कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे।

48 घंटे से आयोग के बाहर डटे प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि दो दिवसीय परीक्षा की प्रणाली से उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनके अनुसार, दो दिवसीय परीक्षा (RO/ARO exam) के चलते परीक्षा परिणामों में भिन्नता आ सकती है और नाॅर्मलाइजेशन प्रक्रिया में विसंगतियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिससे छात्रों की मेहनत का सही मूल्यांकन नहीं हो सकेगा। प्रतियोगी छात्र परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन (normalization) की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह प्रक्रिया उन्हें निष्पक्ष परिणामों से वंचित कर सकती है।

Tag: #nextindiatimes #UPPSC #protest #Prayagraj

RELATED ARTICLE

close button