पोर्ट विला। दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुआतु (Vanuatu) के तट पर मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया है। USGS के अनुसार भूकंप का केंद्र वानुआतु (Vanuatu) के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला (Port Vila) से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके बाद इसी स्थान के पास 5.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया। भूकंप से कितना नुकसान हुआ, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें-फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, 87000 लोगों को किया गया रेस्क्यू
भूकंप (earthquake) बहुत तेज होने की वजह से वानुआतु (Vanuatu) सरकार की वेबसाइट भूकंप के बाद बंद हो गईं। पुलिस और सार्वजनिक एजेंसियों के फोन नंबरों भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में फिलहास भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। आशंका है कि यह भूकंप वानुआतु के लिए एक बड़ी प्राकृतिक आपदा साबित हो सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि पोर्ट विला (Port Vila) को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग टर्मिनल से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कई फुटेज में एक इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और कंक्रीट के खंभे ढहते हुए दिखाई दिए। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप (earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
भूकंप (earthquake) में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रेंच और न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा हैं। पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि पोर्ट विला (Port Vila) में उसके दूतावास को काफी नुकसान हुआ है और अगली सूचना तक इसे बंद कर दिया गया है। बता दें कि वानुअतु (Vanuatu) दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित 80 द्वीपों का एक समूह है। यहां तीन लाख के करीब लोग रहते हैं। ये द्वीप समूह सुनामी के संकट से जूझता है।
Tag: #nextindiatimes #earthquake #Vanuatu