पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के कई शहरों में आज भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से डरे लोग इमारतें खाली कर बाहर खुले में निकल गए। भूकंप के झटके पेशावर से लेकर राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में तक महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें-भूकंप के झटकों से कांप उठा महाराष्ट्र का नांदेड़, लोगों में मची अफरा तफरी
जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में भूकंप (earthquake) के झटके के बाद आज खैबर पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa) और इस्लामाबाद के विभिन्न शहरों में झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 थी, जबकि पाकिस्तान (Pakistan) मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 बताई है।
यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप (earthquake) का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) के इशकाशिम शहर से 37 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में और 220.7 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप सुबह 10:13 बजे (Pakistan समय) आया। यूएसजीएस और पीएमडी दोनों ने इसकी पुष्टि की। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप (earthquake) के झटके पेशावर और उसके आस-पास के इलाकों के साथ इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए। इसके बाद तमाम लोगों ने इमारतें खाली कर दीं।
इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र’ के अनुसार, ‘‘भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत शृंखला में 220 किलोमीटर गहराई में था।’’ अधिकारियों ने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa), इस्लामाबाद और पंजाब (Punjab) के विभिन्न इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। पाकिस्तान (Pakistan) में भूकंप अक्सर आते हैं। वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप (earthquake) में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #earthquake