12 C
Lucknow
Tuesday, January 7, 2025

‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ फेम Mark Withers का हुआ निधन, कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ (Stranger Things) से चर्चा में आए पॉपुलर हॉलीवुड स्टार मार्क विदर्स (Mark Withers) का निधन हो गया है। 77 वर्षीय एक्टर पैंक्रियाज के कैंसर (cancer) से पीड़ित थे। एक्टर (actor) की बेटी ने बताया कि उनका निधन 22 नवंबर को हो गया था। फैंस और सेलेब्स शोक में हैं।

यह भी पढ़ें-कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर रिलीज, लाल रंग का HULK देख फैंस हैरान

Mark Withers की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने बीमारी (disease) का सामना उसी ताकत और गरिमा के साथ किया, जो उन्होंने अपनी एक्टिंग में दिखाया था। उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ समर्पण की भावना भी दिखाई और कई ऐसे किरदार निभाए, जो हमेशा याद रखे जाएंगे। 25 जून 1947 को पैदा हुए मार्क विदर्स (Mark Withers) को बहुत ही कम उम्र से एक्टिंग का चस्का लग गया था।

उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने मिनेसोटा स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स किया। मार्क विदर्स (Mark Withers) ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन 1981 में Dynasty के सीजन वन में अपनी परफॉर्मेंस से वह छा गए।

इसके अलावा उन्हें ‘वंडर वुमन’, Magnum P.I., ‘क्रिमिनल माइंड्स’, Days of Our Lives, L.A. Law, Matlock और Stranger Things के लिए याद किया जाता है। मार्क विदर्स के निधन से जहां पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं फैंस का भी बुरा हाल है। हॉलीवुड भी मार्क विदर्स के जाने से गमजदा है। आखिरी बार मार्क विथर्स (Mark Withers) को फिल्म ‘द क्रिएट्रेस’ में देखा गया था, जिसमें उनके रोल को क्रेडिट नहीं मिला था। उनका आखिरी शो सेंसे8 है। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो मार्क की पत्नी का नाम हेयन लियू विथर्स है और बेटी जेसी विथर्स हैं।

Tag: #nextindiatimes #MarkWithers #StrangerThings

RELATED ARTICLE

close button