23.1 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का ट्रेलर रिलीज, लाल रंग का HULK देख फैंस हैरान

Print Friendly, PDF & Email

एंटरटेनमेंट डेस्क। मार्वल यूनिवर्स की फिल्में हमेशा से इंडियन ऑडियंस की पहली पसंद रही हैं। स्टीव रोजर्स यानी हॉलीवुड (Hollywood) सुपरस्टार क्रिस इंवास (Chris Evans) के कैप्टन अमेरिका से अलग होने के बाद अब ये कमान उनके दोस्त और मार्वल कैरेक्टर सैम विल्सन यानी एंथनी मैकी (Anthony Mackie) ने Captain America Brave New World में संभाली है।

यह भी पढ़ें-कंगना को मिला एक और लीगल नोटिस, इमरजेंसी रिलीज पर संकट बरकरार

आने वाले समय में वह कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America Brave New World Trailer) में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस मूवी का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रेड हल्क (HULK) कैप्टन अमेरिका से भिड़ता दिख रहा है। मार्वल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड का लेटेस्ट रिलीज किया गया है।

फिल्म (Captain America Brave New World) की कहानी में सस्पेंस और एक्शन भरपूर मात्रा में मौजूद है और अंत में रेड हल्क (HULK) की एंट्री से इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। एंथनी मैक, हैरीशन फोर्ड और रोजा सलाजार जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा डब्लूडब्लूई रेसलर सेथ रोलिंस भी कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड में दिखाई देंगे। बड़े पर्दे पर रेड हल्क (HULK) और कैप्टन अमेरिका की भिड़ंत का एक अलग रोमांच देखने को मिलेगा।

कैप्टन अमेरिका- ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America Brave New World) का लेटेस्ट ट्रेलर देखने के बाद हॉलीवुड (Hollywood) की इस मूवी का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी 2025 के दिन है और अगले साल ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मालूम हो कि क्रिस इवांस के अलावा एंथनी मैकी को भी दर्शकों ने कैप्टन अमेरिका के अवतार में काफी पसंद किया है, जिसका कमाल अपकमिंग फिल्म में देखने को मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #CaptainAmericaBraveNewWorld #HULK

RELATED ARTICLE

close button