डेस्क। चक्रवात ‘रेमल’ (Cyclone Remal) भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश (Bangladesh) के खेपुपारा के बीच पहुंचने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) अगले 6 घंटों में तूफान में बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ की दस्तक, झारखंड में अलर्ट जारी
IMD के वैज्ञानिक सोमनाथ दत्ता के मुताबिक पिछले 6 घंटों में रेमल (Cyclone Remal) 13 किमी/घंटा की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उत्तर की ओर बढ़ रहा है। रविवार रात 12 बजे के बाद यह बांग्लादेश (Bangladesh) और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच लैंडफॉल करेगा। इस दौरान करीब 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
तूफान (Cyclone Remal) के कारण मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए कोलकाता (Kolkata) का नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते 394 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। ईस्ट और साउथ ईस्ट रेलवे ने भी एहतियातन दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तूफान रेमल (Cyclone Remal) के कारण पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश शुरू हो गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा और सुंदरबन में बारिश शुरू हो गई है। बक्खाली नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है।

रेमल (Cyclone Remal) का असर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, सुंदरबन, त्रिपुरा और ओडिशा में समंदर किनारे बसे जिलों ज्यादा रहेगा। इसलिए NDRF की टीमें इन इलाकों में रहने वालों और टूरिस्ट को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं। इस सीजन में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बनने वाला यह पहला प्री-मॉनसून चक्रवात है। यह नाम ओमान ने दिया है। रेमल (Cyclone Remal) अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है- रेत।
Tag: #nextindiatimes #Cyclone #Remal #kolkata