एटा। बुधवार को यूपी (Uttar Pradesh) की तमाम हिस्सों में दिन भर भयंकर गर्मी, उमस और लू ने परेशान कर दिया। लोग पसीने से तरबतर हो गए। वहीं शाम को मौसम ने करवट बदली और आंधी (Storm), बारिश (rain) के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने लगी। इस तेज आंधी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो जन जीवन अस्त-व्यस्त भी हो गया।
यह भी पढ़ें-एटा में बुलडोजर से ढोई जा रही सवारी, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) जिले में भी मौसम ने जमकर कहर बरपाया। एटा में तेज बारिश (rain) और आंधी के चलते कोतवाली नगर क्षेत्र के G.T रोड़ स्थित क्वालिटी होटल के सामने सवारियों से भरी बोलेरो कार के ऊपर विद्युत पोल (electric pole) और पेड़ गिर गए। हालांकि इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं सूचना के बाद मौके पर एटा चेयरमैन और बिजली विभाग की टीम पहुंची और हालात का जायजा लिया।
आंधी और बारिश (rain) के चलते जनपद में कई जगह पेड़, विद्युत पोल (electricity poles) धराशाई हो गए। जिससे शहर की विद्युत् व्यवस्था ठप हो गई। वहीं दूसरी तरफ जिले के ही कोतवाली जलेसर क्षेत्र के महानमई गांव में तेज बारिश (rain) और आंधी के चलते टीनशेड सहित दीवार गिर गई।

इस हादसे में मासूम बच्ची सहित 6 लोग दीवार की चपेट में आ गए और घायल हो गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल CHC जलेसर में भर्ती कराया; जहाँ उनका उपचार चल रहा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 12 जिलों में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई। सीएम योगी ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत देने का निर्देश दिया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #UttarPradesh #rain #Storm