35.3 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

शेयर बाजार में आई मजबूती, सेंसेक्स फिर से 75000 के पार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (stock market) में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज शेयर बाजार (stock market) फिर मजबूती के साथ खुला। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 129.61 अंक यानी 0.17% की तेजी के साथ 74,800 पर खुला। जबकि निफ्टी (Nifty) 36.25 अंक यानी 0.16% की बढ़त के साथ 22,679 के लेवल पर खुला है। इसके बाद भी बाजार (stock market) में तेजी जारी रही।

यह भी पढ़ें-Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल

बता दें पिछले कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार (stock market) में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयी थी। वैश्विक बाजार में मजबूती के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक मंगलवार को मामूली रूप से बढ़त के साथ खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय और ऑटो शेयरों में मजबूती दिखी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10:05 बजे 304 अंकों की तेजी के साथ 74,975 पर और निफ्टी (Nifty) भी लगभग इसी समय 102 अंकों की बढ़त के साथ 22,745 पर कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्स (Sensex) की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे जबकि भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शेयर बाजार (stock market) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (capitalization) सोमवार को 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी शेयर बाजार (stock market) में जोरदार उछाल के कारण आई। इससे निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई।

Tag: #nextindiatimes #BSE #stockmarket #Sensex

RELATED ARTICLE

close button