36 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

सरकार बनते ही शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहुंचा 77000 के पार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार (NDA government) बनने से शेयर बाजार (Stock market) का जोश हाई है। शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार (Stock market) जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है और सेंसेक्स (Sensex) सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहली बार 77000 के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें-4 जून की गिरावट पर लगा मरहम, ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी 23250 पार

पीएम नरेंद्र मोदी के लगाातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार (Stock market) ने भी सलाम किया है और इतिहास रच दिया। दरअसल सप्ताह के पहले दिन सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 323.64 अंकों की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया। ये 77,017 के लेवल पर खुला।

वहीं NSE का निफ़्टी (Nifty) भी बाजार (Stock market) खुलने के साथ ही 105 अंकों की उछाल के साथ 23400 पर ओपन हुआ। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे। बाजार (Stock market) में शानदार तेजी के दौरान कमाई की बात करें तो आईटी और मेटल को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है।

इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों (investors) ने बाजार (Stock market) खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये की कमा डाले हैं। 7 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,23,49,447.63 करोड़ रुपये था। आज 10 जून को मार्केट (Stock market) खुलते ही यह 3,78,05,925.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों (investors) की पूंजी 3,09,202.69 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Tag: #nextindiatimes #sensex #Stockmarket #nifty

RELATED ARTICLE