नई दिल्ली। घरेलू शेयर मार्केट (Stock market) में आज भारी गिरावट आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पदभार ग्रहण करने के बाद कनाडा (Canada) और मेक्सिको (Mexico) पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 750 अंक से अधिक गिरावट आई जबकि निफ्टी 50 भी 212 अंक गिरकर 23,200 से नीचे पहुंच गया।
यह भी पढ़ें-Sensex और Nifty में जबरदस्त उछाल, जानिए आज क्या है मार्केट का हाल
सेंसेक्स (Sensex) के शेयरों में जोमैटो सबसे ज्यादा 11 फीसदी गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 57% की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में 2% की गिरावट आई। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा बढ़त के साथ खुले।
इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट (Stock market) कैप 4.54 लाख करोड़ रुपये घटकर 427.05 लाख करोड़ रुपये रह गया। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 703.15 अंक यानी 0.91% के साथ 76,370.29 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंजेक्स 162.95 अंक यानी 0.7% गिरावट के साथ 23,181.80 अंक पर था। व्यक्तिगत शेयरों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 8.5% की गिरावट दर्ज की।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस में 0.4% से 1% की वृद्धि हुई। अमेरिकी बाजार (Stock market) सोमवार बंद थे, इसलिए ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने की पहली प्रतिक्रिया मंगलवार को एशियाई मार्केट में महसूस की गई। जानकारों का कहना है कि ट्रंप 2.0 की शुरुआत में आर्थिक फैसलों पर ज्यादा स्पष्टता नहीं दिखी। अपने भाषण में उन्होंने एमिग्रेशन पर चीजें स्पष्ट की लेकिन टैरिफ पर तस्वीर साफ नहीं हुई।
Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Sensex #DonaldTrump