नई दिल्ली। धनतेरस (Dhanteras) के स्वागत में सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) के शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 251.38 अंक उछलकर 79,653.67 अंक पर खुला।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में बढ़त; निफ्टी 102 अंक चढ़ा, सेंसेक्स 545 अंक ऊपर
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 70.30 अंक की बढ़त के साथ 24,251.10 अंक पर अपने (Stock market) कारोबार की शुरुआत की। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 662.87 अंक का गोता लगाकर अपने रिकॉर्ड 80,000 के स्तर से फिसलकर 79,402.29 अंक और निफ्टी भी 218.60 अंक भारी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर बंद हुए थे।
शेयर बाजार (Stock market) के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 11 के शेयर (Stock market) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनएसई (NSE) निफ्टी 50 की 2,388 कंपनियों में से 1,495 के शेयरों में बढ़त, 811 में गिरावट और 82 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं। उधर Waaree Energies के आईपीओ को निवेशकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
आईपीओ (IPO) ओपन के आखिरी दिन यह 76.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी संस्थागत निवेशकों ने दिखाई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 3,600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किये। वहीं, 48 लाख इक्विटी ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया।
Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Sensex