25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को STF ने दबोचा

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। राम मंदिर व यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ को बम से उठाने की धमकी देने वाले कथित दो ISI एजेंटों को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ईमेल भेज कर धमकी दी थी। मंदिर और सीएम योगी के साथ एडीजी एसटीएफ (STF) अमिताभ यश और भारतीय किसान मंच के नेता देवेन्द्र तिवारी का नाम भी धमकी में लिया गया था।

यह भी पढ़ें-भगवान राम को ‘मांसाहारी’ बताने वाले NCP नेता ने मांगी माफी

किसान नेता ने जब ईमेल के बारे में यूपी एसटीएफ (STF) को बताया तो उसके बाद पुलिस (police) ने एफआईआर दर्ज धमकी देने वालों की तालाश शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किसान नेता ने ही सुरक्षा पाने के लिए पूरा खेल रचा था। एसटीएफ (STF) से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष दिसंबर माह की 27 तारीख को डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) से खबर आई कि एक्स आईडी से पोस्ट किया गया कि ISI के जुबैर खान नाम के एक युवक ने मेल की है।

नापाक साजिश नाकाम ! राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला STF के हत्थे  चढ़ा - India Public Khabar | इडिया पब्लिक खबर

इस मेल में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश, भारतीय किसान मंच के देवेन्द्रनाथ तिवारी को बम से उडाने की धमकी दी गई है। इसी आधार पर धमकी भरा संदेश भेजने वाली ई-मेल आईडी की मदद से एसटीएफ (STF) ने गोंडा के कटरा बमडेरा के ओम प्रकाश मिश्र व धानेपुरु के विषंभरपुर निवासी ताहर सिंह को विभूतिखंड लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ (STF) की कड़ी पूछताछ में ताहर सिंह और ओम प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के बंथरा निवासी भारतीय किसान नेता देवेन्द्र तिवारी एक एनजीओ को संचालित करते हैं।

यह भी पढ़ें-अब प्रभु श्रीराम के दर्शन होंगे आसान, ‘होली अयोध्या’ एप से ऐसे मिलेगी मदद

इस किसान नेता के खिलाफ थाना मानक नगर, आशियाना (Ashiana), बंथरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। किसान नेता के आलमबाग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के कार्यालय में दोनों आरोपी काम करते हैं।वहीं, ओम प्रकाश इसी कॉलेज से ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा (Diploma) की पढ़ाई भी कर रहा है। पूछताछ में पता चला है कि देवेन्द्र तिवारी के कहने पर ही ताहर सिंह धमकी के इस्तेमाल लाने के लिए फर्जी ई-मेल आईडी बनाया था। जिसके बाद नाका से दो मोबाइल खरीदकर धमकी भरे मेल किए गए।

Tag: #nextindiatimes #STF #police #RAMMANDIR

RELATED ARTICLE

close button