26 C
Lucknow
Friday, October 24, 2025

खूबसूरती में हीरोइनों को भी मात देती हैं स्टीव जॉब्स की बेटी, करती हैं मॉडलिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क। एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक और दिवंगत सीईओ Steve Jobs के चार बच्चे हैं जिन्होंने अपने पिता की तरह बिजनेस की दुनिया में नाम कमाने की बजाय अलग-अलग प्रोफेशन में अपनी किस्मत आजमाई। उनकी सबसे छोटी बेटी ने भी कुछ ऐसा ही किया।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

स्टीव जॉब्स की सबसे छोटी बेटी ईव जॉब्स (Eve Jobs) हैं। उनकी उम्र 27 साल है और वह मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। पिछले दिनों ईव जॉब्स मिलान फैशन शो का हिस्सा बनीं और यहां उन्होंने अपने सिंपल प्लस स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया।

ईव जॉब्स ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे देखने के बाद आप अपनी पलक झपका नहीं पाएंगे। उन्होंने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा। उन्होंने ब्लैक कलर की हाइनेक के साथ ग्रे वाइड लेग पैंट पहना था। खुले बाल, न्यूड मेकअप और मिनिमल एक्सेसरी के साथ ईव जॉब्स ने अपने लुक को पूरा किया। 9 जुलाई 1998 को कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में जन्मीं ईव, स्टीव और लॉरेन पॉवेल जॉब्स की सबसे छोटी बेटी हैं।

फ्लोरिडा में अपर एशलेॉन अकादमी में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 2021 में साइंस, टेक्नोलॉजी और सोसाइटी में डिग्री हासिल की। ईव ने अपनी जिंदगी में सिर्फ पिता की विरासत पर निर्भर न रहते हुए, मॉडलिंग और घुड़सवारी की दुनिया में खुद को साबित किया है। 2019 तक वह 25 साल से कम उम्र की राइडरों में दुनिया में पांचवें स्थान पर थीं। ईव ने 2020 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और यहां छा गईं। वह मेट गाला में भी अपना जादू बिखेर चुकी हैं। 27 साल की ईव ने इसी साल ब्रिटिश ओलंपियन हैरी चार्ल्स से शादी की थी।

Tag: #nextindiatimes #SteveJobs #EveJobs

RELATED ARTICLE

close button