29.2 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

जाह्नवी कपूर की एक्ट्रेस बनने की इच्छा पर श्रीदेवी ने कह दी थी ऐसी बात!

एंटरटेनमेंट डेस्क। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पर्दे पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से कमबैक किया है। उनकी ये फिल्म आज 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। एक्ट्रेस इस फिल्म में ग्लैम अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने अपन मां से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जताई थी तो उन्होंने क्या कहा था?

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि, “जब मैंने मां से कहा कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं, तो उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हारी तुलना मेरी पहली या दूसरी फिल्म से नहीं की जाएगी। तुम्हारी तुलना मेरी 300वीं फिल्म से की जाएगी, जो मैं अपने सबसे बुरे दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगी। धीरे-धीरे मुझे इसकी अहमियत समझ आने लगी।”

जाह्नवी ने आगे कहा, “तो, मैं यही कर रही हूं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि किसी के लिए भी उस तरह का आउटपुट पाना मुमकिन है लेकिन मुझे लगता है कि मेरे सामने ऐसी विरासत होने से मैं ज़्यादा ज़िम्मेदार बनती हूं और खुद को एक्टिव रखती हूं और अगर यही मुझे एक बेहतर एक्टर बनाता है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।”

उन्होंने अपनी पसंद में डायवर्सिटी के बारे में भी बताया और कहा, “मेरे लिए यह हिम्मत की बात नहीं, बल्कि ज़िंदगी जीने की बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं बनावटी नहीं लग रही हूं, लेकिन एक कलाकार के तौर पर मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ़ एक ही रास्ते पर चलकर टिक पाऊंगी। ‘सनी संस्कारी…’ जैसी फिल्म करते हुए मुझे बहुत खुशी और उत्साह मिला। साथ ही ‘होमबाउंड’ जैसी फिल्म करते हुए मुझे जो शांति और आनंद मिला।”

Tag: #nextindiatimes #JanhviKapoor #Entertainment #SunnySanskariKiTulsiKumari

RELATED ARTICLE

close button