33.9 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

सपा नेता को किया गया निष्कासित, कार्यालय के बाहर लगा दिया था ऐसा पोस्टर

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में सपा कार्यालय (SP office) के बाहर विवादित पोस्टर (Poster) लगाने वाले आशुतोष सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। गौरतलब है कि लखनऊ में सपा कार्यालय (SP office) के बाहर सपा नेता आशुतोष सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजभर को पलटूराम बताने वाले पोस्टर लगवाए थे।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाद झारखंड में कुछ बड़ा होने के संकेत, सियासी हलचल तेज

बताया जाता है कि यह पोस्टर (SP office) के बाहर सोमवार की रात लगवाया गया था। इसे रातों रात हटवा भी दिया गया था। बता दें ब‍िहार में बदले इस राजनीत‍िक समीकरण के बाद एक तरफ जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ‘पलटूराम’ कहा जा रहा है तो वहीं यूपी की स‍ियासत से जुड़े ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से भी सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी कार्यालय (SP office) के बाहर नीतीश कुमार और ओपी राजभर के खि‍लाफ पोस्‍टर (Poster) लगाए गए। इस पोस्‍टर में एक तरफ ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और दूसरी तरफ सुभासपा अध्‍यक्ष ओपी राजभर की तस्‍वीर लगी थी। पोस्‍टर (Poster) पर ल‍िखा गया था, ‘राजनीत‍ि के दो पल्‍टूराम, जनता रहे इनसे सावधान।’

UP Politics: 'राजनीति के दो बडे़ पलटूराम..जनता रहे इनसे सावधान', सपा  कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में इन नेताओं की ली गई चुटकी - Bharat Express  Hindi

इस पोस्‍टर (Poster) को सपा नेता आशुतोष स‍िंंह ने लगवाया था। समाजवादी पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि‍ माना है। सपा के कार्यालय (SP office) प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने आशुतोष सिंह को बाहर का रास्‍ता द‍िखा द‍िया है, पार्टी ने उन्‍हें निष्कासित कर दिया है।

Tag: #nextindiatimes #NitishKumar #SPoffice #poster

RELATED ARTICLE

close button