24 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

मैनपुरी में मतदान के दौरान भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, चले पत्थर; कई घायल

मैनपुरी। मैनपुरी (Mainpuri) जिले में चल रही वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया। पथराव में एक बीजेपी कार्यकर्ता समेत दो लोग घायल हो गए हैं। इससे मतदान केंद्र (polling station) के बाहर भगदड़ मच गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में साथ दिखेंगे अखिलेश-राहुल, प्रियंका-डिंपल के रोड शो की भी उठी मांग

दरअसल मैनपुरी (Mainpuri) के किशनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 176 तेजगंज पर मतदान प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान जब बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह पोलिंग बूथ (polling station) के अंदर पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। देखते ही देखते पथराव (stone pelting) शुरू हो गया।

इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पथराव के दौरान भाजपा (BJP) एजेंट सुदेश कुमार और मुखिया प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गये। इस दौरान उपदेश खलीफा के बेटे पवन सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद रहे। पथराव (stone pelting) के दौरान भाजपा (BJP) के पोलिंग एजेंट सुदेश कुमार और मुखिया प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गये।

पथराव (stone pelting) की सूचना मिलने के बाद कई थाने की पुलिस और जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान सामान्य रूप से चल रहा है। केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। बता दें इस सीट (Mainpuri) पर जीत बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मुलायम सिंह यादव के काम से उम्मीदें हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mainpuri #SPworkers #election

RELATED ARTICLE

close button