26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका टीम का भी हुआ एलान

स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एडन मार्करम (Aiden Markram) संभालते हुए नजर आएंगे। T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों की घोषणा की अंतिम तिथि 1 मई निर्धारित है।

यह भी पढ़ें-T20 World Cup 2024 के लिए न्‍यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, ये होंगे कप्तान

इस बार मेगा इवेंट (T20 World Cup) का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका (America) की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा, जिसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को ग्रुप डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स (Netherlands) और नेपाल की टीम भी है। साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम अपने अभियान का आगाज 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी जो न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस इवेंट में 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24 में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं 15 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम अब तक एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। अफ्रीकी टीम ने साल 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

ये होगी South Africa की टीम:

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फ़ोर्टुइन, रीज़ा हेनरिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #T20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button