17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और रायबरेली सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-संजय राउत ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोले- ‘हम अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव’

बता दें कि कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपना केंद्रीय कार्यालय 9ए कोटला रोड पर ले गई। पुराना मुख्यालय लुटियंस बंगला जोन में 24 अकबर रोड पर स्थित था। नए भवन की आधारशिला 28 दिसंबर 2009 को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रखी थी। यह 139 साल पुरानी पार्टी का पर्याय बन चुका था और इसने अपने हालिया इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देखा था।

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और एक प्रतिष्ठित नेता इंदिरा गांधी के नाम पर बनाया गया नया AICC मुख्यालय, कांग्रेस (Congress) पार्टी के अपने दिग्गजों के दृष्टिकोण को बनाए रखने के निरंतर मिशन का प्रतीक है। कांग्रेस का नया मुख्यालय कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बिल्डिंग के बिल्कुल बीच में रिपेप्शन बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर बाईं तरफ हाई टेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम है। इसी तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी का भी दफ्तर होगा।

पहली मंजिल पर कार्यक्रमों के लिए हाईटेक ऑडिटोरियम बनाए गए हैं। वहीं दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर अखिल भारतीय कांग्रेस (Congress) कमेटी के अधिकारियों के दफ्तर होंगे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के लिए अलग दफ्तर होगा। रिसेप्शन के ठीक पीछे कैंटीन एरिया बना हुआ है। किसान विभाग और डेटा विभाग के अलग-अलग रूम होंगे। टीवी डिबेट में शामिल होने वाले प्रवक्ताओं के लिए छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर बने हुए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Congress #SoniaGandhi

RELATED ARTICLE

close button