11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

संजय राउत ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोले- ‘हम अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव’

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक बार फिर उठापटक तेज है। विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) टूट की कगार पर है। इस बीच शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ी घोषणा की है, जिससे गठबंधन में दरार की बात खुलकर सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस का ‘पूर्वांचल’ कार्ड, कुंभ की तरह मनाया जाएगा छठ पर्व

दरअसल राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव (BMC) अकेले लड़ेगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इंडी गठबंधन और महा विकास अघाड़ी गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है। राउत ने कहा कि गठबंधन में अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते हैं और यह संगठनात्मक विकास में बाधा डालता है। हम अपनी ताकत के दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने (Sanjay Raut) कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले लड़ना चाहिए। राज्य विधानसभा में एमवीए की हार को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

राउत (Sanjay Raut) ने आगे दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडी गठबंधन ने एक भी बैठक नहीं की। शिवसेना (UBT) नेता ने कहा, “हम इंडी गठबंधन के लिए एक संयोजक भी नियुक्त नहीं कर पाए। यह अच्छी बात नहीं है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, बैठक बुलाना कांग्रेस (Congress) की जिम्मेदारी थी।”

Tag: #nextindiatimes #SanjayRaut #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button