26.8 C
Lucknow
Wednesday, August 13, 2025

किसी के पैर तो किसी के ब्रेस्ट, इन हसीनाओं ने ले रखी है ऐसी बीमा पॉलिसी

एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्सर लोग घर-गाड़ी का इंश्योरेंस कराते हैं, पर कई सितारे अपने शरीर के अंगों का इंश्योरेंस करवाते हैं। आपको बताते हैं उन हॉलीवुड सितारों के नाम जिनमें से किसी ने बट का तो किसी ने अपने अंडकोष का करोड़ों में इंश्योरेंस (insurance policy) कराया है।

यह भी पढ़ें-14 की उम्र में शुरू किया करियर, अब हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

हेइडी क्लम ने अपनी खूबसूरत टांगों का इंश्योरेंस (insurance policy) करवा रखा है। हालांकि, उन्होंने 2022 में बताया था कि उनके बाएं पैर में एक छोटा सा निशान है और इसी वजह से कहा जाता है कि उसकी कीमत पहले वाले से 200,000 डॉलर कम थी। किम कार्दशियन , जो अपने खूबसूरत बट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कथित तौर पर अपने बट के लिए 21 मिलियन डॉलर की पॉलिसी ले ली है।

जब रिहाना को जिलेट का वीनस ब्रीज सेलिब्रिटी लेग्स ऑफ ए गॉडेस अवॉर्ड किया गया, तो उन्होंने तुरंत ही उन पैरों का एक मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस (insurance policy) करा लिया। साल 2011 में लास वेगास में अपने शो ‘पीपशो’ के लिए टॉपलेस होने से पहले होली ने अपने ब्रेस्ट की पॉलिसी लेने का फैसला किया।

हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज ने अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। जेनिफर ने अपने इस बॉडी पार्ट्स का करीब 200 करोड़ में इंश्योरेंस (insurance policy) करवाया है। देश से लेकर विदेश तक अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने अपनी नेचुरल पाउटी स्माइल का कॉपीराइट ले रखा है। अगर कोई सर्जरी के माध्यम से उनकी जैसी स्माइल पाने की कोशिश करता है तो उसे भारी-भरकम रकम देनी पड़ेगी।

Tag: #nextindiatimes #insurancepolicy #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button