एटा। एटा (Etah) कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ठंडी सड़क पंजाबी मंदिर के सामने सोमवार को एक विवादित घटना सामने आई। जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित पंजाबी मंदिर (Punjabi Mandir) के समाने कासगंज (Kasganj) की तरफ से आ रही ईको कार (Eco car) सवार दो युवकों को अर्टिगा सवार अज्ञात लोगों ने चलती कार (car) रुकवा कर गाड़ी से खींचते हुए जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया।
यह भी पढ़ें-एटा में 3 साल की मासूम से हैवानियत, चॉकलेट का लालच देकर भतीजी से रेप
खींचतान होते देख कार सवार महिलाओं ने विरोध किया और चीखने चिल्लाने लगी। हंगामा देख आस पास के लोग एकत्रित हो गए और अर्टिगा सवार लोगों का विरोध करने लगे। काफी देर तक परिजनों और स्थानीय लोगों की अर्टिगा कार (car) सवार लोगों से तीखी नोकझोंक हुई। लोगों का विरोध बढ़ता देख अंततः कार सवार लोग SOG टीम का सदस्य बताते दोनो युवकों को कार में डाल कर ले गए और ईको कार को अपने साथ ले गए। वही काफी देर तक कार सवार महिलाएं चीखती चिल्लाती रहीं।
इसी बीच BJP के वरिष्ठ नेता प्रमोद गुप्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रोते बिलखते परिवार से बात की और जिले के आलाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया। वो तत्काल कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। BJP नेता प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वह रास्ते से गुजर रहे थे तभी उन्होंने भीड़ लगी देखी तभी गाड़ी से उतर कर देखा तो लोगों ने बताया कि अर्टिगा कार सवार छ:-सात लोग दो युवकों को गाड़ी में डालकर ले गए और कार भी साथ ले गए है मैने अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह से बात की है जल्द ही युवकों की बरामदगी होगी।

पकड़े गए युवकों की मां ने बताया कि वह गधेपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज की रहने वाली है। मेरा बेटा ड्राइवर है, मेरे बेटे की कोई गलती नहीं है। हमे नहीं पता वो कोन है। रोती हुई महिला विनती करती नजर आई। पकड़े गए युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति ड्राइवर है दूसरे की गाड़ी (car) चलाता है गाड़ी में डालकर उनको ले गए अपने आप को पुलिस बता रहे थे मुझे नहीं मालूम कौन लोग थे।
मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ ए ओ जी का फोन आया था। उक्त दो लोगों को ATM कार्ड बदलकर जालसाजी करने के मामले में गिरफ्तार करके ले गए है। थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की आमद नहीं है। परिजनों को बताया गया है अलीगढ़ पुलिस से संपर्क करे आखिर किस अपराध में गिरफ्तार किया गया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #car