34.7 C
Lucknow
Tuesday, July 1, 2025

…तो इस वजह से करीना कपूर और करिश्मा का नाम पड़ा ‘बेबो’ और ‘लोलो’

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का प्यार तो सभी जानते हैं। ये दोनों बहनें अक्सर साथ में स्पॉट की जाती हैं और अपने कई इंटरव्यूज में ये दोनों अपने रिश्ते और प्यार को जाहिर कर चुकी हैं। करिश्मा (Karisma Kapoor) के करीबी और परिवार वाले उन्हें ‘लोलो’ कहकर बुलाते हैं जबकि छोटी बहन करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो’ है।

यह भी पढ़ें-अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी, बस यहां बिगड़ गयी बात

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने एक शो के दौरान अपने निकनेम लोलो को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि, “एक विदेशी एक्ट्रेस हैं जीना लोलोब्रिगिडा। उन्हीं के नाम से मुझे लोलो निकनेम मिला। मेरी मम्मी एक सिंधी हैं, तो हमारे यहां एक रोटी बनती है, जिसे मीठी लोली कहते हैं। उसे लोलो भी कहा जाता है, तो वहां से लोलो नाम आ गया और पापा ने तो पहले ही एक्ट्रेस के नाम से लोलो रख दिया था।”

इसके अलावा करिश्मा (Karisma Kapoor) ने अपनी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) के निकनेम बेबो के बारे में भी खुलासा किया। इस नाम के पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, “जब करीना (Kareena Kapoor) आ गई, तो सबको लगने लगा अब इसका भी एक फनी और क्यूट सा नाम होना चाहिए, तो पापा ने डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो, बेबो सबके नाम रख दिए।”

आपको बता दें लीजेंडरी एक्टर राज कपूर का भी एक निकनेम था। इसके बारे में कोई नहीं जानता। एक्ट्रेस ने कहा, “आज तक नेशनल टीवी पर किसी को इस बात का पता नहीं है कि हमारे दादाजी का भी एक पेट नेम था। उनको सब राजी बुलाते थे क्योंकि उनका चेहरा राजकुमार जैसा था। गोरे-गोरे नीली आंखें।”

Tag: #nextindiatimes #KareenaKapoor #KarismaKapoor

RELATED ARTICLE

close button