32 C
Lucknow
Sunday, May 25, 2025

प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां से पूछताछ के लिए आवास पर पहुंची SIT

डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) की मां भवानी रेवन्ना की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। दरअसल यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) आज भवानी रेवन्ना से पूछताछ के लिए उनके होलेनरसीपुर स्थित आवास पहुंची।

यह भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने किया अरेस्ट, आज कोर्ट में पेशी

एसआईटी (SIT) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) मामले में पूछताछ के लिए भवानी रेवन्ना को नोटिस जारी किया था। नोटिस के तहत 1 जून को भवानी से पूछताछ की बात कही गई थी। एसआईटी (SIT) के नोटिस के खिलाफ भवानी रेवन्ना ने स्थानीय कोर्ट में अपील की, लेकिन कोर्ट ने भवानी रेवन्ना की याचिका खारिज कर दी। प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के अश्लील वीडियो के मामले में उसके पिता एचडी रेवन्ना भी गिरफ्तार हो चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) पर एक महिला को अगवा करने और कथित तौर पर उसका यौन शोषण करने का आरोप है। इसी मामले में भवानी भी आरोपी हैं। भवानी रेवन्ना ने एसआईटी (SIT) द्वारा संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए बंगलूरू की अदालत में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से राहत देने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया महिला को अगवा करने और में भवानी रेवन्ना का हाथ था।

महिला का अपहरण करने के मामले में एसआईटी (SIT) भवानी रेवन्ना और एचडी रेवन्ना समेत सात लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में एसआईटी (SIT) ने आईपीसी की धारा 364 ए के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर उम्रकैद हो सकती है। भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए एसआईटी (SIT) ने कोर्ट में बताया था कि अपने बेटे प्रज्ज्वल (Prajjwal Revanna) को बचाने के लिए ही महिला के अपहरण की पूरी योजना भवानी रेवन्ना ने बनाई थी।

Tag: #nextindiatimes #SIT #PrajjwalRevanna

RELATED ARTICLE

close button