32.1 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

‘सिंघम अगेन’ ने मचाया बवाल, पांच दिनों में किया डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार

मुंबई। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) इस समय चर्चा में है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की ये बिग बजट फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली (Diwali) के मौके पर रिलीज हुई थी। बता दें इस फिल्म ने रिलीज होने के पांच दिन में ही डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें-‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ की कर दी ऐसी हालत, की धुआंधार कमाई

इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan), करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान का भी कैमियो है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड़ हुई। रविवार तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने 35.75 करोड़ की कमाई की।

इसके बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई। फिल्म (Singham Again) ने चौथे दिन करीब 18 करोड़ और पांचवें दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिन में इस फिल्म ने भारत में अब तक 153.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने दुनिया भर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। यह अजय देवगन के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पुलिस यूनिवर्स में यह पांचवीं फिल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी जैसी फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं।

Tag: #nextindiatimes #SinghamAgain #boxoffice

RELATED ARTICLE

close button