42 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

Cannes के रेड कारपेट पर दिखा सिंगर केली रोलैंड का गुस्सा, वीडियो वायरल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। 14 मई को शुरू हुआ 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अब तक तमाम सितारे रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी बीच सिंगर केली रोलैंड (Kelly Rowland) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो सुरक्षा गार्ड (security guard) को फटकार लगाते दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें-कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या का जलवा

बता दें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के आज पूरे 9 दिन हो चुके हैं। ये फेस्टिवल हर साल 11 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है। अब तक इस समारोह में दुनिया भर के कई फ़िल्मी सितारे अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंच रहे हैं। बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी (Cannes Film Festival) रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आई थी, जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शामिल रही।

वहीं अब कान्स (Cannes Film Festival) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकन गायिका, अभिनेत्री और टेलीविजन हस्ती केली रोलैंड (Kelly Rowland) नजर आ रही हैं। इस दौरान केली का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड (security guard) को डांट लगाई जिसकी वीडियो अब काफी वायरल हो रही हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) के रेड कारपेट पर मंगलवार को सिंगर केली रोलैंड (Kelly Rowland) ने वॉक किया। इस दौरान उनकी एक फीमेल सुरक्षा गार्ड से अनबन भी होती नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षा गार्ड (security guard) पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। बता दें, कान्स इवेंट में केली (Kelly Rowland) मार्सेलो मियो के प्रीमियर में शामिल थीं। जब उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के रास्ते में एक महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा ले जाया गया था। तभी अचानक केली (Kelly Rowland) को गार्ड पर गुस्सा करते देखा गया।

Tag: #nextindiatimes #KellyRowland #Cannes #FilmFestival

RELATED ARTICLE