11 C
Lucknow
Saturday, December 20, 2025

अंदर ही अंदर आपको बीमार बना रहा है ‘साइलेंट बीपी’, समझें इसके लक्षण

लाइफस्टाइल डेस्क। क्या आप जानते हैं आपको काफी समय से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है, लेकिन सालों तक आपको इसकी भनक भी न लगे? जी हां, ऐसा हो सकता है। इस कंडीशन को साइलेंट हाइपरटेंश (Silent BP) कहते हैं और इसलिए इसे साइलेंट किलर माना जाता है।

यह भी पढ़ें-आंखों में दिखता है हाई ब्लड प्रेशर का संकेत, ऐसे करें पहचान

इस कंडीशन में ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है लेकिन व्यक्ति को इसका कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता। साइलेंट हाइपरटेंशन, जिसे “असिम्प्टोमैटिक हाइपरटेंशन” भी कहते हैं, हाई ब्लड प्रेशर का वह रूप है जो बिना किसी लक्षण के सालों तक शरीर में रहता है। आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणों में सिरदर्द, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ, नकसीर या थकान शामिल हैं लेकिन साइलेंट हाइपरटेंशन में ये सभी लक्षण नजर नहीं आते, जिससे व्यक्ति को पता ही नहीं होता कि उसका ब्लड प्रेशर सामान्य सीमा से ज्यादा है।

जब तक लक्षण दिखाई नहीं देते, ज्यादातर लोग ब्लड प्रेशर की जांच नहीं कराते। इस दौरान हाई ब्लड प्रेशर शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाता रहता है। ब्लड प्रेशर पर एक्स्ट्रा दबाव से दिल की मांसपेशियां मोटी हो सकती हैं, दिल की काम करने की क्षमता घट सकती है और हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा प्रेशर से आर्टरीज की भीतरी परत घिसती रहती है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

किडनी में मौजूद छोटे ब्लड वसल्स डैमेज हो सकते हैं, जिससे किडनी की काम करने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। दिमाग के ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचने से स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कई लोगों में हाई ब्लड प्रेशर के सामान्य लक्षण नजर ही नहीं आते, खासतौर से शुरुआती स्टेज में।

Tag: #nextindiatimes #SilentBP #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button