29 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म, सामने आई पहली तस्वीर

पंजाब। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने नन्हें से बेटे की तस्वीर शेयर की है और अपने बेटे का स्वागत किया है। बलकौर सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो अपने नन्हें से बेटे को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बिहार MLC चुनाव: राबड़ी देवी ने किया नामांकन, लालू यादव भी रहे मौजूद

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की माता चरण द्वारा फिर से बेटे को जन्म देने से हवेली में फिर से जश्न का माहौल है। 58 वर्ष की उम्र में चरण कौर ने बेटे को जन्म देने के लिए आईवीएफ तकनीक (IVF technique) का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा थे। देश भर में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। 29 मई 2022 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदार गैंगस्टर (gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ ने ली थी। उन्हें दुनिया को अलविदा कहे दो साल पूरे होने वाले है, पर अब भी उनके फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं। वो अब भी तमाम चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं।

बता दें कि सिद्धू (Sidhu Moosewala) अपने माता-पिता के इकलौती औलाद थे। हालांकि वो भी इस दुनिया में नहीं रहे। जिसके बाद आईवीएफ तकनीक (IVF technique) के जरिए उनके माता-पिता ने फिर से पैरेंट्स बनना का फैसला किया और 58 साल की उम्र में चरणकौर (Charan Kaur) ने एक बेटे को जन्म दिया।

Tag: #nextindiatimes #IVF #SidhuMoosewala #PHOTO

RELATED ARTICLE

close button