सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) से आज दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं। यहां एक गांव में तेंदुआ (leopard) घुस गया और तमाम लोगों को घायल कर दिया। तेदुएं (leopard) के हमले से लोगों मे दहशत का महौल व्याप्त है। गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-एटा में तेंदुए की दस्तक से दहशत, पूरी रात नहीं सो रहे ग्रामीण
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जनपद के इटवा थाना अंतर्गत हटवा गांव में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। सोमवार की सुबह में तेंदुआ (leopard) गांव में घुसा और लोगों पर हमला करते हुए कई को घायल कर दिया। ग्रामीण लाठी, डंडे के साथ अपनी सुरक्षा में लगे हैं, फिर भी पूरे गांव में दहशत बनी हुई है। वन विभाग (forest department) के अलावा पुलिस फोर्स (police force) भी मौके पर मौजूद है।
गांव में घुसे तेंदुए (leopard) के हमले से दो से तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। दहशत के बीच कुछ युवक लाठी-डंडे के साथ मौके पर पहुंचे। इन पर भी तेंदुए (leopard) ने हमला कर दिया। युवक भी घेराबंदी कर तेंदुए को लाठी-डंडे से पीटने लगे। तेंदुए को हल्की चोटें आईं। वह फिर वह भाग कर बरामदे में छिप गया।

बताया जा रहा है कि सुबह में गांव के दक्षिण से तेंदुआ (leopard) गांव में घुसा। यहीं के निवासी 80 वर्षीय उदयराज अपने घर के बरामदे में बैठे थे। तेंदुए (leopard) ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ भागने लगा। इस बीच रास्ते में सोनू 24, शरीफ 38, तौकीर 12, समीर 22 वर्ष पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #leopard #Siddharthnagar