39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

शुभमन गिल पर लगा 24 लाख का जुर्माना, अब अगर एक और गलती की तो…

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इसी बीच बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) को एक बड़ा झटका दिया है।

यह भी पढ़ें-IPL से पहले बदल गया CSK का कप्तान, धोनी की जगह इनको मिली जिम्मेदारी

दरअसल शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई और आईपीएल ने जुर्माने की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि स्लो ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। जिसके कारण उल्लंघन की गंभीरता को दर्शाते हुए गिल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा आईपीएल (IPL) नियमों के अनुसार, इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के शेष सदस्यों को 6 लाख रुपए या उनके मैच फीस के 25 प्रतिशत के व्यक्तिगत जुर्माने का सामना करना पड़ा। ऐसे में शुभमन गिल (Shubhman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम एक बार और इस नियम का उल्लंघन करती है तो उनके गिल के ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में मिली हार के साथ ही उनकी टीम को अंक तालिका में नेट रन रेट का नुकसान हुआ है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी की टीम ने शुभमन गिल (Shubhman Gill) और साई सुदर्शन के शतक के दमपर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। शुभमन (Shubhman Gill) ने इस मैच में 55 गेंदों पर 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली।

Tag: #nextindiatimes #ShubhmanGill #IPL2024 #GujaratTitans

RELATED ARTICLE

close button