32.7 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

शुभमन गिल का गरजा बल्ला, जड़ा धुआंधार शतक; बना डाला ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बल्ले से तबाही मचाई। अपने वनडे (ODI) करियर का 50वां मैच खेलने उतरे गिल ने 25 रन बनाते ही सबसे पहले अपने 2500 वनडे रन पूरे किए। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले पहले बैटर बने।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी

इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हशीम अमला का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने अपनी 51वें मैच में यह कारनामा किया था। तूफानी अर्धशतक जड़ने के बाद गिल थमे नहीं और उन्होंने (Shubman Gill) फिर 95 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक रहा।

दरअसल, स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को वनडे में 2500 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया। गिल ने जनवरी 2019 में हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। अब गिल बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना 50 वां वनडे मैच में एक बड़ा कारनामा कर डाला।

गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे मैचों की 50वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज हाशिम अमला के नाम दर्ज था, जिन्होंने अपनी 51 पारियों में 25,00 वनडे रन बनाने का कारनामा किया था। इस मामले में पाकिस्तान के इमाम उल हक तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 52 पारियों में यह कमाल किया था।

Tag: #nextindiatimes #ShubmanGill #England

RELATED ARTICLE

close button