22 C
Lucknow
Sunday, November 24, 2024

पाकिस्तान चुनाव में चौंकाने वाले रुझान, जीत रहा ये दिग्गज नेता

Print Friendly, PDF & Email

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव के लिए मतदान के बाद गुरुवार शाम से वोटों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार 265 सीटों पर हुए चुनाव में इमरान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को कड़ी टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की नई करतूत, भारतीय सीमा में ड्रोन से फिंकवाई हेरोइन की खेप

ये दोनों पार्टियां 47 सीटों पर आगे चल रही है। जैसे-जैसे नतीजे घोषित हो रहे हैं, पाकिस्तान (Pakistan) में उलटफेर बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पहले तक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार (candidate) देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे थे। मगर अब नवाज के उम्मीदवारों ने दबदबा कायम कर दिया है।

हालांकि इमरान के निर्दलीय उम्मीदवार (candidate) पंजाब प्रांत में भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की पार्टी पीएमएल-एन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जो शरीफ का गढ़ माना जाता है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से यह जानकारी सामने आई है। इमरान खान (71) की पार्टी पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार (candidate) के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का ‘बल्ला’ से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा था।

What kind of vote counting is this in Pakistan Candidates tearing ballot  papers no police - International news in Hindi - पाकिस्तान में ये कैसी  मतगणना! कैंडिडेट फाड़ रहे बैलेट पेपर, पुलिस

इमरान खान (Imran Khan) और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने अडियाला जेल से डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया। नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में हमले में एक उम्मीदवार (candidate) की मौत हो जाने के बाद वहां मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं। नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी।

Tag: #nextindiatimes #candidate #Pakistan #ImranKhan

RELATED ARTICLE

close button